आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. भगवंत मान के सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे होगा.

कॉमेडियन से राजनेता बने 48 वर्षीय भगवंत मान ने राज्यपाल से मिलने के बाद कहा, “मैंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. राज्यपाल ने हमसे शपथ समारोह का स्थान और समय पूछा, मैंने बताया शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा.”

यह भी पढ़ें: कितनी संपत्ति के मालिक हैं भगवंत मान? बनने वाले हैं पंजाब के नए मुख्यमंत्री

मान ने कहा, “शपथ समारोह में पूरे पंजाब से लोग आएंगे, लोग इस दौरान शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि भी देंगे.” मान ने धूरी से 58,206 वोटों से जीत दर्ज की है.

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 92 पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसने 18 सीटें जीती हैं. शिरोमणि अकाली दल ने तीन, भारतीय जनता पार्टी ने दो, बहुजन समाज पार्टी ने एक और इंडिपेंडेंट प्रत्याशी ने एक सीट जीती है.    

भगवंत मान शुरू से राजनीति में नहीं थे उन्होंने अभिनेता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति में आकर फिल्मी लाइन को अलविदा कह दिया था. 17 अक्टूबर, 1973 को पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में जन्में भगवंत मान के घर का नाम जुगनू है.

यह भी पढ़ें: अर्चना पूरन सिंह की सीट खतरे में! सिद्धू हारे तो लोग बोले- डर का माहौल है

चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी शिक्षा 12वीं तक बताई है और साल 1992 में संगरूर के सुनम शहर के शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज से बीकॉम में दाखिला लिया लेकिन पढ़ाई एक साल बाद छोड़नी पड़ी. भगवंत मान ने पंजाब की ही इंदरप्रीस कौर के साथ शादी की थी लेकिन साल 2015 में उनका तलाक हो गया था. भगवंत मान स्कूल के दिनों से ही कॉमेडी में माहिर रहे हैं और उन्होंने कई कॉमिक कविताएं और पॉलिटिकल सटायर भी लिखे हैं. भगवंत मान वॉलीवॉलर प्लेयर भी रह चुके हैं.