देश में महंगाई से पहले ही आम आदमी की कमर टूट रही है वहीं, तेल की कीमतों में आग लगी है. अब रसोई गैस के दाम में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है. सरकार ने पिछले महीने जुलाई में 25 रुपये एलपीजी गैस के दाम बढ़ाए थे. अब अगस्त में भी 25 रुपये फिर गैस के दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में लोगों की टेशन बढ़ा दी है. वहीं, विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रही है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एलपीजी सिलेंडर की बढ़े कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है.

यह भी पढ़ेंः समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर देशद्रोह का केस, तालिबान को लेकर कही थी ये बात

प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा, “1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया. 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए. उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है.”

गौरतलब है कि, देश में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 17 अगस्त को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल में होने वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 859.5 रुपये हो गए हैं. वहीं, 1 जुलाई को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के नाम को बदलने की तैयारी, नाम होगा ‘हरिगढ़’

बता दें, इस साल फरवरी से अब तक रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 80.50 रुपये का इजाफा हो चुका है. फरवरी में रसोई गैस की कीमतों में दो बार बढ़ोत्तरी हुई थी.पहले कीमत 831.50 रुपये हुई, फिर 15 फरवरी को नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 831.50 रुपये थी. 25 फरवरी को सिलेंडर की कीमतों में फिर इजाफा हुआ. तब कीमत 856.50 रुपये हो गई. व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में पांच महीने में 115 रुपये का इजाफा हो चुका है.