उत्तर प्रदेश में अब एक जिले के नाम बदलने की तैयारी चल रही है. यूपी में जिला पंचायत चुनाव के बाद सत्ता बदलते ही नाम बदलने की कवायद भी शुरू हो गई है. अब अलीगढ़ जिले के नाम को बदलने की तैयारी की जा रही है. इसका नाम ‘हरिगढ़’ रखने का प्रस्ताव पास हो गया है. इसके अलावा मैनपुरी का नाम भी मयन ऋषि करने का प्रस्ताव पास किया गया है.

अलीगढ़ में जिला पंचायत बोर्ड की हुई मीटिंग में केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ रखने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया.

यह भी पढ़ेंः UPPSC ने डिप्टी डायरेक्टर के 151 पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

वहीं, मैनपुरी में भी जिला पंचायत के सदस्यों ने मयन ऋषि की तपोभूमि होने के चलते मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा. बैठक के दौरान मैनपुरी का नाम बदले जाने को लेकर कुछ जिला पंचायत सदस्यों की ओर से विरोध भी किया गया.

जिला पंचायत में पास किए गए इन प्रस्तावों को अब सरकार के पास भेजा जाएगा, जहां फैसला लिया जाएगा इनका नाम बदलना है या नहीं.

यह भी पढ़ेंः काबुल के Amusement Park में मस्ती करते दिखे तालिबानी लड़ाके, देखें वीडियो

इन प्रस्तावों के अलावा जिला पंचायत सदस्यों ने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर रखे जाने, स्व. राजा बलवंत सिंह के नाम से द्वार बनवाने, एक नई चीनी मिल की स्थापना किये जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी. इन प्रस्तावों को लेकर किसी ने भी विरोध या आपत्ति दर्ज नहीं की है.

गौरतलब है कि पहले भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के नाम पहले भी बदले गए हैं. अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के 8 जिलों के नाम बदले गए थे.

यह भी पढ़ेंः क्या Dry Fruits होने वाले हैं महंगे? सालों तक खराब न हो इसलिए ऐसे करें स्टोर