नया साल यानी 2022 आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. वहीं, नए साल के साथ ही सियासत भी काफी गर्म होने वाली है. दरअसल, 2022 की शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां पहले ही तैयारी में लग चुके हैं. वहीं 2022 आते ही ये और भी जोर पकड़ लेगा. अब चुनाव होंगे तो सियासी पारा तो चढ़ना ही है.

यह भी पढ़ेंः ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में इकलौते जीवित बचे थे

ऐसा माना जा रहा है कि साल के शुरुआत के साथ ही चुनाव आयोग यूपी विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है. ये भी कहा जा रहा है कि, चुनाव आयोग 5 जनवरी के बाद ही तारीखों को लेकर खुलासा कर देगा.

दरअसल, वोटर लिस्ट की समीक्षा की आखिरी तारीख 5 जनवरी है. ऐसे में अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि 5 जनवरी के बाद कभी भी ना सिर्फ चुनाव की तारीखों का ऐलान बल्कि आचार संहिता भी लगा दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 6,984 नए मामले सामने आए, करीब आधे मामले केरल से

आपको बता दें, साल 2017 में 17 जनवरी से 8 मार्च तक नामांकन से लेकर मतदान की प्रक्रिया तक सभी चीजें संपन्न कराए गए थे. इस बार भी इन्हीं तारीखों के बीच चुनाव संपन्न कराए जा सकते हैं. यानी, 2017 की तारीखों की तरह ही फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह तक चुनाव खत्म हो सकते हैं.

साल 2017 में 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे जो 11 फरवरी से शुरू हुआ था और आखिरी चरण 8 मार्च को संपन्न हुआ था. जबकि 11 मार्च को रिजल्ट घोषित किए गए थे. इस बार भी 5 से 7 चरणों में यूपी चुनाव हो सकते हैं.

गौरतलब है कि, 2022 में केवल यूपी ही नहीं बल्कि कुल 5 राज्यों में विधानसभ चुनाव होने हैं, इसमें यूपी के साथ, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब भी शामिल हैं. इसके लिए चुनाव आयोग पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः सावधान! दिल्ली में ओमिक्रोन के 4 नए केस आए सामने, 8 राज्यों में 45 लोग संक्रमित