प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) आज 27 दिसंबर की दोपहर में कर्नाटक के मैसूर के पास एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं. 

प्रह्लाद मोदी अपने बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार में बांदीपुर जा रहे थे, तभी कार दोपहर करीब 2 बजे डिवाइडर से टकरा गई. इन सभी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय उनका काफिला भी उनके साथ यात्रा कर रहा था. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रहलाद मोदी? जानें पेशा, परिवार, उम्र और उनका नेटवर्थ

मौके से मिले विजुअल्स में कार के अगले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा है. प्रह्लाद मोदी के पोते के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य को मामूली चोटों के साथ मैसूर के जेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Mathura Krishna Janmabhoomi Case: क्या है मथुरा मंदिर और ईदगाह विवाद? जानें यहां पूरा मामला

PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कार में चालक के अलावा, प्रह्लाद मोदी, उनका बेटा, बहू और पोता सवार थे. खबर है कि उन्हें हल्की चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए जेएसएस अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के अनुसार, चोटें मामूली बताई जा रही हैं. 

यह भी पढ़ें: Delhi-NCR समेत इन राज्यों में अभी और गिरेगा पारा, जानें कब तक रहेगा शीत लहर

घटना दोपहर करीब 1.30 बजे कड़ाकोला के पास हुई जब बांदीपुर के रास्ते में उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई. सूत्रों ने बताया कि मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया है. 

यह भी पढ़ेंः Pragya Thakur Speech Video: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- घर में धारदार चाकू रखो, दुश्मनों के सिर अच्छे से कटेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अक्सर चर्चा में रहते हैं. प्रह्लाद मोदी गुजरात में एक किराने की दुकान चलाते थे जो अब बढ़ती उम्र के कारण खुद को रिटायर कर चुके हैं. प्रह्लाद मोदी अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी बेटी को चुनावी टिकट ना मिलने पर नाराज भी होते हैं. वे ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर भी नियुक्त हैं. सोशल मीडिया पर उनकी नेटवर्थ को लेकर कई दावे किए गए कि उनके पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन इस दावे को फिलहाल अफवाह ही बताया गया.

यह भी पढ़ेंः सलमान खान की अरबों की संपत्ति का कौन होगा वारिस? भाईजान ने दिया जवाब