Cold Wave: राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लगातार पारा गिर रहा है. जहां एक ओर ठंड की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं, कामकाजी लोगों के लिए सड़क पर घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है. 27 दिसंबर को दिल्ली में पारा 5 डिग्री तर पहुंच गया है.वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि, शीत लहर अभी रूकने वाली नहीं है. ठंढ का कहर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में जारी रहेगा.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का हुआ एक्सीडेंट, पूरा परिवार साथ में था

मौसम विभाग के अनुसार, शीत लहर (Cold Wave) का कहर नए साल की शुरुआत तक जारी रहेगा. वहीं, तापमान और गिरने की संभावना है. उत्तरा खंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में नमी और शीतलहर का मौसम बना रहेगा.

मौसम विभाग का अनुमान है कि, अगले दो दिनों तक स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. स्काइमेट का कहना है कि, उत्तराखंड और हिमाचल में 25-26 दिसंबर को बारिश हुई है. इससे मैदानी इलाको में तापमान तेजी से गिर रही है.

यह भी पढ़ेंः Pragya Thakur Speech Video: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- घर में धारदार चाकू रखो, दुश्मनों के सिर अच्छे से कटेंगे

हालांकि, दो दिन बाद तापमान में इजाफा होने की आशंका है लेकिन कोहरे का प्रभाव दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगा. दिल्ली में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.

वहीं, राजस्थान में भी तेजी से पारा लुढक रहा है. हिल स्टेशन माउंट आबू में बर्फबारी हुई है. जबकि चुरू में तापमान 0 डिग्री तक पहुंच चुका है.कश्मीर में पानी जमने लगा है.डल झील का पानी भी जमने लगा है. हालांकि, इसके बावजूद यहां पर्यटकों का जमावड़ा बढ़ रहा है. नए साल को लेकर लोगों की हुजूम काफी बढ़ रही है.

यह भी पढ़ेंः Winter Vegetables: सर्दियों में डाइट में शामिल करें ये 4 सब्जियां, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर!

आपको बता दें, ठंड की वजह से कई जगह स्कूल बंद किये गए हैं. वहीं, कई जगहों पर स्कूल की टाइमिंग बढ़ा दी गई है. दिल्ली में स्कूलों में छुट्टी दी गई है. वहीं, नोएडा में अभी स्कूलों में छुट्टियां नहीं दी गई है. हालांकि, स्कूल की टाइमिंग बढ़ा दी गई है.