भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. 17 सितंबर 1950 में गुजरात में पैदा हुए नरेंद्र मोदी आज लोकप्रिय नेताओं में से एक है. भारतीय जनता पार्टी 2014 से उनके जन्मदिन सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाती आ रही है. इस साल भी पीएम मोदी के जन्मदिन सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की शुरूआत हो चुकी है. इसके तहत वृक्षारोपण से लकेर ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर तक देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

वडनगर : वो घर और टी स्टॉल जो आज भी मुसाफिरों को पीएम मोदी के बचपन से मिलाता है

पीएम मोदी के जन्मदिन पर हम उनसे जुड़ी रोचक बातें और वह साल जो उनकी जिंदगी में काफी खास रहा.

पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत में जन्मे पहले प्रधानमंत्री हैं.

पीएम मोदी छोटी उम्र में ही घर से निकल गए और देश के विभिन्न आश्रमों में रहे. वह हिमालय की भी यात्रा की.

मोदी ने 3 अक्टूबर 1972 को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े.

7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वे गुजरात की कुर्सी पर बैठे.

नरेंद्र मोदी तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनें और 13 साल तक सीएम पद पर बनें रहे.

21 मई 2014 को उन्होंने गुजरात के मुख्मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

पीएम मोदी को 2014 में टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया.

नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 को पहली बार पीएम पद की शपथ ली.

मोदी ने 30 मई 2019 को दोबार पीएम पद की शपथ ली.

नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार जीतने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने.

आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट से अपने जीवन का पहला चुनाव क्यों लड़ा?