Happy Birthay Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान आज 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख 2 नवंबर को अपना बर्थडे मनाते हैं और रात 12 बजते ही जैसे 2 नवंबर लगता है हजारों की संख्या में फैंस उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर खड़े हो जाते हैं. शाहरुख 58 साल के हैं और बॉलीवुड में उनका करियर लगभग 31 सालों का है और इन सालों में उन्होंने अपार असफलता और बेशुमार सफलता देखी है. आम शाहरुख खान से वो बॉलीवुड के किंग बन बैठे. साल 2023 का बर्थडे शाहरुख खान के लिए बहुत खास होने वाला है ऐसा क्यों चलिए बताते हैं और साथ ही आपको उनसे जुड़ी कुछ और भी बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood Karwa Chauth Photos: कैटरीना कैफ समेत इन एक्ट्रेसेस का करवा चौथ लुक देख आप हो जाएंगे फिदा, देखें तस्वीरें

इस साल क्यों खास है शाहरुख खान का बर्थडे? (Happy Birthay Shah Rukh Khan)

साल 2023 शाहरुख खान के लिए बहुत खास बन गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल शाहरुख खान ने चार सालों के बाद कमबैक किया जो साधारण नहीं था. शाहरुख की पिछली फ्लॉप फिल्म साल 2018 में आई थी जिसका नाम ‘Zero’ था इसके बाद शाहरुख फिल्मों से दूर हो गए. लोगों को लगा कि अब शाहरुख का करियर लगभग समाप्त हो गया है लेकिन वो अपने कमबैक की तैयारी कर रहे थे. 25 जनवरी 2023 को उनकी फिल्म Pathaan और जिसने 50 दिनों में 1050 करोड़ की कमाई की और फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो गई. इसके बाद 7 सिंतबर 2023 को उनकी फिल्म जवन आई जिसने 1150 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया और वो फिल्म भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो गई. एक ही साल में शाहरुख की दो फिल्मों ने 2200 करोड़ का बिजनेस किया.

जानकारी के लिए बता दें, 22 दिसंबर 2023 को फिल्म Dunki रिलीज होगी और ये फिल्म शाहरुख के लिए अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो लंबे अरसे से राजकुमार हिरानी के साथ काम करना चाहते थे और उनका ये सपना भी अब पूरा हो गया. फिल्म डंकी रिलीज होगी और अगर उस फिल्म ने भी हजार करोड़ की कमाई की तो एक ही साल में लगातार तीन हजार करोड़ की कमाई वाली फिल्म देने वाले शाहरुख खान एकमात्र एक्टर हो जाएंगे. इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.

शाहरुख खान से जुड़ी 10 बातें (10 Points about Shah Rukh Khan)

1.शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में एक साधारण मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान आर्मी ऑफिस में कैंटीन चलाते थे, वहीं उनकी मां लतीफ फातिमा खान हाउसवाइफ थीं.

2.शाहरुख ने 15 साल की उम्र में पिता और 21 साल की उम्र में मां को खो दिया था. शाहरुख की एक बड़ी बहन लालारुख खान भी हैं जो उनके साथ ही रहती हैं. वो लाइमलाइट से हमेशा दूर रहना पसंद करती हैं.

3.शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. जामिया मिलाय इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन किया और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से भी पढ़ाई की. शाहरुख शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे.

4.शाहरुख खान ने फौजी और सर्कस जैसे टीवी सीरियल से अपना करियर शुरू किया. साल 1992 में उनकी पहली फिल्म दीवाना रिलीज हुई और इसके बाद कई फिल्में आईं.

5.टीवी सीरियर फौजी में हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को पहली बार देखा और मुंबई बुलाया. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्हें पता चला कि हेमा जी ने उन्हें बुलाया है तो पहले वो मजाक समझे लेकिन बाद में उन्होने सीरियस लिया.

6.शाहरुख की साइन की हुई पहली फिल्म हेमा मालिनी की फिल्म दिल आशियां है लेकिन रिलीज होने वाली फिल्म दीवाना है क्योंकि ये बाद में रिलीज हुई. इसके बाद शाहरुख ने कई फ्लॉप फिल्में दीं.

7.शाहरुख ने 1991 में अपनी टीनएजर फ्रेंड और पहले प्यार गौरी खान के साथ शादी की. जिनसे उन्हें आर्यन, सुहाना और अबराम बच्चे हैं गौरी और शाहरुख एक-दूसरे को टीनएज से जानते थे.

8.शाहरुख ने बाजीगर, डर, अंजाम, डॉन जैसी फिल्मों में विलेन का रोल किया जो हिट रहा. इसके अलावा उनका रोमांटिक अंदाज लोगों को काफी पसंद रहा है.

9.शाहरुख ने पहली रोमांटिक ब्लॉकबस्टर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ दी थी. इसके बाद दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.

10.रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल संपत्ति (Shah Rukh Khan Net Worth) 6281 करोड़ रुपये है. शाहरुख दुनिया के टॉप 5 रिचेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आते हैं.

यह भी पढ़ें: Highest Gross Collection Films: साल 2023 में अब तक इन 5 फिल्मों ने किया जबरदस्त कलेक्शन, इन एक्टर्स का रहा जलवा