भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने अमेरिका दौरे के पहले दिन अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से पहली बार आमने-सामने मुलाकात करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के साथ भी बैठक की. इसके अलावा वह 5 बड़ी कंपनियों के CEOs से भी मिले. 

5 CEOs से मिले

पीएम मोदी के पहले दिन की बैठकों का ब्यौरा देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 5 बड़ी कंपनियों के CEOs के साथ मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने ऐसी कंपनियों के CEOs से मुलाकात की जिन्होंने भारत में काफी निवेश किया है और भारत में निवेश को और बढ़ाना चाहती हैं.” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल, वाशिंगटन डीसी में क्वालकॉम के प्रेसिडेंट और सीईओ क्रिस्टियानो एमॉन, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमर, जनरल एटॉमिक्‍स के चेयरमैन और सीईओ विवेक लाल और ब्‍लैकस्‍टोन के चेयरमैन और सह-संस्‍थापक स्टीफन श्वार्जमैन के साथ बैठक की. 

कमला हैरिस के साथ साझा बयान 

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी ने आज अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से पहली बार व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की. उन्होंने हाल के वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की. कोविड और वैक्सीनेशन उनकी चर्चा का मुख्य हिस्सा रहा.” 

हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया, “दोनों देशों ने भविष्य में स्पेस कोपरेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इमरजींग एंड क्रिटिकल टेक्नोलोजी, हेल्थ सेक्टर में साथ काम करने पर चर्चा की.”

पीएम मोदी और कमला हैरिस की पहली मुलाकात, भारत आने का न्योता दिया, बैठक की प्रमुख बातें

ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ बैठक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच कोविड महामारी के बाद पहली मुलाकात हुई. उन्होंने द्विपक्षीय हित के क्षेत्रिय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय भागीदारी पर संतोष व्यक्त किया.