देशभर में मकर संक्रांति का त्यौहार हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति पर लोग स्नान-दान का काम कर रहे हैं. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें.’

इसके साथ ही पीएम मोदी ने पोंगल और बिहु के लिए भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा, ‘मकर संक्रांति का यह महापर्व सभी देशवासियों के जीवन में नई ऊर्जा एवं उत्तम स्वास्थ्य लेकर आये ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं. मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.’

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मकर संक्रांति, पोंगल और बिहू के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा किसान मजदूरों के लिए विशेष प्रार्थना जो शक्तिशाली ताकतों के खिलाफ अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.

बता दें, मकर संक्रांति को पूरे देश में विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है. असम में इसे बिहु तो दक्षिण के राज्यों में पोंगल के रूप में मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है.