भारत (India) में तमाम ऐसे परिवार हैं, जो हर महीने राशन
लेने के लिए राशन कार्ड लेकर लाइन लगाकर सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं, तब जाकर
उन्हें राशन नसीब होता है. ऐसे में भी उन्हें राशन(Ration) में कोई चीज कम मिले तो सोचिए
वे लोग कितना हताश हो जाते होंगे. जी हां, आपको बता दें कि जुलाई महीने में उत्तर
प्रदेश
 (Uttar Pradesh)में राशन वितरण के लिए समयावधि 3 जुलाई से 15 जुलाई तय है. लेकिन अभी तक
प्रदेश के कई जिलों में भारतीय खाद्य निगम की ओर से चावल नहीं पहुचांया गया है.
जिसके चलते राशन के लिए आम जनता को काफी असुविधा हो रही है. वहीं आपको बता दें कि
वे सभी पलके बिछाए इंतजार कर रहे हैं कि कब चावल आए और उनके यहां खाने में चावल (Rice) भी
शामिल हो.

यह भी पढ़ें:राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें, यहां जानें पूरा प्रॉसेस

चावल की आपूर्ति न होने से असुविधा

वहीं जब चावल की आपूर्ति को लेकर अधिकारियों से
बातचीत की गयी. तो उनका कहना है कि जल्द ही चावल को राशन डीलरों तक पहुंचाकर, उसका
वितरण शुरू करा दिया जाएगा. आपको बता दें कि चावल के न पहुंचने से राशन वितरण में
विलंब हो रहा है. जिसके चलते सरकारी राशन पर निर्भर परिवार काफी परेशान हो रहे
हैं. आपको बता दें कि कार्ड धारकों को एक यून‍िट पर दो क‍िलो गेहूं, तीन क‍िलो चावल, एक क‍िलो चना, एक क‍िलो नमक और एक लीटर तेल की सुविधा
दी जाती है.

यह भी पढ़ें:राशन कार्ड में छेड़छाड़ से हो सकती है आपको जेल, जानें क्या है नया नियम

सरकारी राशन पर निर्भर लोगों को हो रही समस्या

राशन डीलरों के पास चावल न पहुंचने के कारण प्‍वाइंट
ऑफ सेल्‍स मशीन (PoS) राशन
व‍ितरण की अनुमत‍ि नहीं दे रही है. इससे राशन लेने वाले लोगों को काफी असुविधा का
सामना करना पड़ रहा है. दरअसल पता करने पर जानने में आया है कि भारतीय खाद्य न‍िगम
के गोदाम में ऑड‍िट होने के कारण राशन दुकानों पर चावल पहुंचने में विलम्ब हो रहा
है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चावल को राशन डीलरों तक पहुंचा दिया
जाएगा और उसके पहुंचते ही तुरंत तत्परता के साथ राशन बंटना शुरू हो जाएगा. ताकि
किसी भी जरूरतमंद को दिक्कत न महसूस हो.