उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों में कोरोना के ताजा मामलों में कमी आई है. उन्होंने बताया कि राज्य में बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों की कोई कमी नहीं है. 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले छह साल में दिल्ली में एक ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाया गया. लेकिन पिछले चार साल में यूपी में 32 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं. मौजूदा समय में हमारे यहां 72 ऑक्सीजन टैंकर राज्य के सभी जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे हैं.” 

ये भी पढ़ें: पैट कमिंस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद के लिए PM Cares Fund में 50 हजार डॉलर दिए

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 33,574 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 26,719 मरीज कोरोना से उभरे हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,04,199 है. 

ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन के साथ ऑस्ट्रेलिया के 3 और इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने IPL 2021 से ब्रेक लिया