उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रही है. वहीं, दिल्ली में रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इससे एनसीआर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से फैल रहा है. इस वजह से प्रशासन ने गौतमबु्द्ध नगर (NOIDA) में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः राजेश टोपे ने पूछा- ‘यूपी-मध्य प्रदेश की तुलना में महाराष्ट्र को कम वैक्सीन क्यों?’

प्रशासन के आदेश के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. ये प्रतिबंध 17 अप्रैल 2021 तक के लिए लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैली कर रहे हैं- प्रियंका

आदेश में कहा गया है कि, नाइट कर्फ्यू के दौरान केवल जरूरी सामानों के छूट होगी. इसमें मेडिकल सर्विस को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में कोरोना की दहशत, शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन का ऐलान

इसके साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को 17 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. यानी स्कूल-कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई नहीं होगी. हालांकि मेडिकल, पारा मेडिकल और नर्सिंग को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

प्रशासन ने मास्क सभी के लिए अनिर्वाय किया है और सभी प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ेंः 10 राज्यों में कोरोना के 84.21 प्रतिशत नए मामले, 12 राज्यों में एक भी मौत नहीं