कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बावजूद चुनावी सभाएं कर रहे हैं और संकट के समय उनका गैरजिम्मेदार रवैया साफ नजर आ रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि संकट के समय नेताओं को अपने आचरण से उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना संक्रमण का विस्फोट, 24 घंटे में सवा लाख नए मामले, टूटे सभी रिकॉर्ड

यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद न्यूजीलैंड में भारतीय यात्रियों के प्रवेश पर रोक

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया, ‘खबरों के मुताबिक, उप्र के मुख्यमंत्री कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं. उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़े दे रहा है. खबरों के अनुसार, लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है. लोगों में दहशत है.’

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: Lucknow New Delhi Tejas Express अगले आदेश तक कैंसल रहेगी

प्रियंका ने कहा, ‘जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता भरा होना चाहिए वह खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं. संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें.’