भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने अपने देश के नागरिकों के साथ भारतीय यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

समाचार एजेंसी Reuters के मुताबिक, ANI ने बताया कि भारत में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने न्यूजीलैंड में अस्थायी रूप से अपने देश के नागरिकों सहित भारत के सभी यात्रियों के प्रवेश को निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली

बताया गया है कि न्यूजीलैंड में भारतीय यात्रियों के प्रवेश पर रोक 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक जारी रहेगा.

आपको बता दें, भारत में बुधवार को रिकॉर्ड 1.15 लाख कोरोना के मामले सामने आए हैं. वहीं, सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से हैं. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: Lucknow New Delhi Tejas Express अगले आदेश तक कैंसल रहेगी

हालांकि, देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से जारी है और कई शहरों में लाकडाउन जैसी सख्ती बरती जा रही है. इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.