बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है और गुरुवार चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 

नीतीश कुमार ने पूर्णिया में कहा, “आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है. और ये मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. अब आप बताइए वोट दीजियेगा की नहीं?” 

इससे पहले बुधवार को किशनगंज में नीतीश कुमार ने CAA-NRC पर बोलते हुए कहा था, ‘‘ये कौन दुष्प्रचार करता रहता है, फालतू बातें कहता रहता है. यहां से, देश से कौन किसको बाहर करेगा. देश में किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को बाहर करे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सभी लोग हिन्दुस्तान के हैं, कौन बाहर करेगा?’’

बता दें, नीतीश कुमार ने आखिरी बार आम चुनाव 2004 में लड़ा था. इसके बाद उन्होंने आम चुनाव के उम्मीदवार नहीं बने हैं. यानी नीतीश कुमार 16 साल से आम चुनाव नहीं लड़े हैं. 2005 में सीएम पद पर बनने के बाद वह विधान परिषद् के सदस्य रहे हैं.