कर्नाटक में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट में सुधार और अस्पताल में भर्ती होने की दर में गिरावट के चलते राज्य सरकार ने सोमवार (31 जनवरी) से नाइट कर्फ्यू हटाने और बेंगलुरु में स्कूल और कॉलेज फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. 

संशोधित दिशानिर्देशों के तहत मेट्रो रेल और अन्य सार्वजनिक परिवहन भी अपनी बैठने की क्षमता से चलेंगे. 

संशोधित दिशानिर्देशों के तहत सरकारी कार्यालय पूरी क्षमता से चलेंगे. होटल, रेस्तरां, क्लब, पब और बार को भी पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी गई है. हालांकि थिएटर, ऑडिटोरियम और मल्टीप्लेक्स में 50 प्रतिशत की सीमा तय की गई है. जिम और स्विमिंग पूल भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकते हैं.

विवाह में अधिकतम 300 लोग शामिल हो सकते हैं और धार्मिक स्थल 50 प्रतिशत क्षमता तक खुल सकते हैं. मेट्रो रेल और अन्य सार्वजनिक परिवहन अपने बैठने की क्षमता से चलेंगे. 

यह भी पढ़ें: NeoCoV: कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री से हाहाकार, हर 3 में से एक मरीज की लेता है जान

कर्नाटक में शुक्रवार को 31,198 नए मामले सामने आए, जो गुरुवार की तुलना में लगभग 7,000 कम है. 15,199 मामलों के साथ बेंगलुरु ने दिन के संक्रमण में लगभग 50 प्रतिशत का योगदान दिया. 

राज्य ने शुक्रवार को 50 मौतें भी दर्ज कीं, जिनमें से आठ बेंगलुरु से थीं. पिछले 24 घंटों में 71,092 को भी छुट्टी दे दी गई, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 33,96,093 हो गई.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए, एक्टिव केस 20 लाख के पार

यह भी पढ़ें: क्या दुनिया में हर किसी को होगा Omicron? WHO ने दिया ये जवाब