एनडीए (NDA) की तरफ से शनिवार 16 जुलाई 2022 को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बताया कि एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा समय में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब: अज्ञात बदमाशों ने पार्क में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ी, केस दर्ज

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में शनिवार शाम उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा हुई. इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जगदीप धनखड़ एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.

यह भी पढ़ें: IT ने Dolo-650 निर्माण कंपनी पर टैक्स में गड़बड़ी का आरोप, हुई छापेमारी

बता दें कि दोपहर में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. वहीं, इससे पहले धनखड़ ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त 2022 को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम भी आ जाएंगे. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को खत्म हो रहा है.

भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई 2022 को होगी. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 22 जुलाई 2022 तक वापस ले सकते हैं. देश के अगले उपराष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान 6 अगस्त 2022 को होगा.

यह भी पढ़ें: भगत सिंह को ‘टेररिस्ट’ बताने वाले सांसद सिमरनजीत सिंह मान कौन हैं?

उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी और फिर नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. वहीं, अगर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल दोनों ही खेमे उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी एक उम्मीदवार के नाम पर सहमत हो जाते हैं और आम सहमति बन जाती है तो मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ती.

यह भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा: AAP ने बताया वो किसे करेंगे वोट

ऐसे में उपराष्ट्रपति का आम सहमति से निर्विरोध निर्वाचन भी हो सकता है. हालांकि इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं. देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को खत्म हो रहा है यानी वेंकैया नायडू के कार्यकाल पूरा होने से 4 दिन पहले ही देश को अगला उपराष्ट्रपति मिल जाएगा.