चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ (Taukate) ने गुजरात समेत कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है. हालांकि, अब साइक्लोन का प्रभाव कम हो गया है. लेकिन इसने काफी तबाही मचाई है. घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात और दीव का हवाई सर्वेक्षण कर रहें. लेकिन इस बीच एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने पूछा है कि क्या ये महाराष्ट्र के साथ भेदभाव है?

यह भी पढ़ेंः चक्रवाती तूफान ‘Tauktae’ पड़ा कमजोर, जानें किन-किन राज्यों में होगी बारिश

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, नवाब मलिक कहा, साइक्लोन ताउते की वजह से कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और दीव में नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र में 5 जिलों में बड़ी तबाही हुई है. लेकिन पीएम मोदी आज दीव और गुजरात का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. लेकिन सवाल है कि महाराष्ट्र का हवाई सर्वेक्षण क्यों ने ही किया गया. क्या ये भेदभाव नहीं?

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में हो सकती है भीषण बारिश, IMD ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने भावनगर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने चक्रवात ताउते से प्रभावित अमरेली, गिर सोमनाथ और भावनगर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना संक्रमण के बाद निधन

चक्रवात के कारण गिर सोमनाथ जिले के दीव और उना शहर के बीच सोमवार को जल भराव की स्थिति बन गई थी और इससे संपत्ति को भी खासा नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र में पेड़ भी बड़ी संख्या में गिर गए हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी के मंत्री विजय कश्यप का निधन, कोरोना से मरने वाले राज्य के पांचवें विधायक