National Technology Day Quotes in Hindi: भारत ने टेक्नोलॉजी के मामले में एक लंबा सफर तय किया है, इसलिए हर साल 11 मई को नेशनल टेक्नोलॉजी डे यानी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है. साल 1999 में पहली बार भारत के परमाणु हथियार संपन्न राज्यों की लीग में सफलतापूर्वक प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया. ऑपरेशन शक्ति के तहत राजस्थान में भारतीय सेना के पोखरण टेस्ट रेंज में 1998 में भारत की पहली परमाणु मिसाइल का परीक्षण-प्रक्षेपण ने भारतीय प्रौद्योगिकी बोर्ड को ऐसे व्यक्तियों के एक समूह को सम्मानित करने के लिए एक दिन बनाने के लिए प्रेरित किया, जो इसमें सहायक थे. थे. इसके बाद, समूह ने दो दिन बाद दो और मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

11 मई को भारत ने राजस्थान में पोखरण परीक्षण श्रृंखला में दूसरी बार सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किया, जिसका नेतृत्व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था, इसलिए इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है. ऐसे में आप इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ खास कोट्स लेकर आएं हैं जिसके जरिए आप अपनों को विश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: National Technology Day 2023 Theme: क्या है इस साल टेक्नोलॉजी डे का थीम, जानें इस दिन का इतिहास

टेक्नॉलजी ने जीवन बना दिया आसान,
फिर भी आज हर कोई बहुत है परेशान,
ईमानदारी से कर्म करने में ही सुख है
शायद इस बात से हर कोई है अंजान.
Happy National Technology Day 2023

यह भी पढ़ें: National Technology Day Speech in Hindi: टेक्नोलॉजी डे पर दें ये भाषण, लोग हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

टेक्नोलॉजी का प्रयोग
बुद्धिमानी से करेंगे तो
सबको खुशहाली देगा,
अगर इसका प्रयोग
क्रोध और नफरत में
करोगे तो तबाही देगा.
Happy National Technology Day 2023

यह भी पढ़ें: World Thalassaemia Day 2023: क्या है थैलेसीमिया? जानें इस दिन का महत्व और इस साल का थीम

एक मशीन पचास आम आदमी
का काम कर सकती है,
पर कोई भी मशीन एक असाधारण
आदमी का काम नहीं कर सकती.
Happy National Technology Day 2023

यह भी पढ़ें: World Thalassaemia Day 2023: क्या है थैलेसीमिया? जानें इस दिन का महत्व और इस साल का थीम

इंटरनेट टेक्नोलॉजी समय बचाता है,
अगर आप इसका सही प्रयोग करते है,
यह समय भी बहुत बर्बाद करता है
अगर आप इसका गलत प्रयोग करते है.
Happy National Technology Day 2023

यह भी पढ़ें: World Athletics Day 2023: विश्व एथलेटिक्स दिवस का क्या है इतिहास, जानें इस साल का क्या है थीम

इंसान धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी के
करीब आता जा रहा है,
और धीरे-धीरे प्रकृति से उतना ही
दूर होता जा रहा है.
Happy National Technology Day 2023