देश में हमारी नागरिकता को साबित करने के लिए सरकार (Government) द्वारा कई डाक्यूमेंट्स जारी किए जाते हैं. इन डाक्यूमेंट्स की सहायता से हम कई तरह की सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं. इन डाक्यूमेंट्स के बिना व्यक्ति के जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसा ही एक जरूरी डॉक्यूमेंट है पैन कार्ड (Pan Card). अपने इस लेख में हम आपको पैन कार्ड के बारे में सारी जानकारी देंगे. पैन कार्ड के बिना व्यक्ति के बहुत से जरूरी काम अटक जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Pan Card धारकों की खुली किस्मत, घर बैठे इस तरह करें पैन कार्ड को डाउनलोड

आपकी जानकारी के लिए बता दें पैन कार्ड (Pan Card) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है. ये भारत में किसी भी वित्तीय काम को करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. आपको बताएंगे की पैन कार्ड का इस्तेमाल किन कामों के लिए मुख्य रूप से होता है. पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल लोग बैंकिंग ट्रांजेक्शन से संबंधित काम के लिए करते हैं इसके अलावा पैन कार्ड इनकम टैक्स (Income Tax) के लेन-देन में भी बहुत काम आता है.

अगर आप अपना कोई नया बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको पैन कार्ड (Pan Card) की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है. इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने के लिए आयकर विभाग ने पैन कार्ड को अनिवार्य कर रखा है. बिना पैन कार्ड के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर सकते. इसके अलावा और भी बहुत काम है जिनमें पैन कार्ड को इस्तेमाल में लिया जाता है. 5 लाख रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति जैसे मकान, दुकान आदि खरीदने के लिए भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी. यह नियम इनकम टैक्स द्वारा निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें: Alert! इस तरह से PAN Card रखने पर लगेगा 10,000 का जुर्माना

एक बात का ध्यान रखें की इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते वक्त आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) से लिंक होना चाहिए. इसके बिना आप आइटीआर के प्रोसेस को कंप्लीट नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही 1 दिन में 50 हजार से ज्यादा की बैंक ट्रांजेक्शन या चेक पर पैन कार्ड का इस्तेमाल करना जरूरी है. एलआईसी (LIC) के 50 हजार रुपये से ज्यादा के प्रीमियम भुगतान के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा एक लाख से ज्यादा की कीमत वाली सिक्योरिटी और म्युचुअल फंड्स (Mutual Funds) यूनिट्स खरीदने पर भी आपको पैन कार्ड देना होता है.

अगर आप पोस्ट ऑफिस (Post Office) में 50 हजार रुपये से ज्यादा की राशि जमा करवाते हैं तो उसके लिए भी पैन कार्ड अनिवार्य है. क्रेडिट कार्ड (Credit Card), डेबिट कार्ड (Debit Card) पर भी पैन कार्ड की जरूरत होती है. इसके अलावा 25 हजार रुपये के होटल बिल पर भी पैन कार्ड देना जरूरी है. अगर आप 5 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी खरीदते हैं या 5 लाख रुपये से ज्यादा की कार खरीदते हैं तो उसके लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है.

पैन कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रोसेस के लिए आपको आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in से फॉर्म डाउनलोड करके इसे फिल करके ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. इसके अलावा पैन केंद्रों से भी ये फॉर्म प्राप्त करके फिल करके आप जमा करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं है आपका Pan Card? इस आसान तरीके से करें चेक