समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार (7 जून) को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव ने कोविड वैक्सीन की यह डोज लगवाई है. समाजवादी पार्टी ने वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की यह तस्वीर शेयर की है. इसी तस्वीर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह की वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर शेयर की और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते नजर आए.

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बनीं मोस्ट डिजायरेबल वुमन, दीपिका और दिशा को छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें- ‘मैं तेरा हीरो’ फेम एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी से की शादी, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें- Photos: ‘बालिका वधु’ के ‘जगिया’ ने बनाई रफ एंड टफ बॉडी, वायरल हो रही तस्वीरें

इसके साथ ही इसी तरह यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा, एक अच्छा संदेश, आशा करता हूं कि सपा के कार्यकर्ता एवं उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अपनी पार्टी के संस्थापक से प्रेरणा लेंगे.

बता दें, कुछ समय बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, जब सपा की सरकार आएगी तब वह वैक्सीन लगवाएंगे. अखिलेश के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था और अब बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से माफी मांगने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- सालों बाद साथ नजर आई गोविंदा-नीलम की सुपरहिट जोड़ी, डांस पर चढ़ेगा खास खुमार