उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन की खबर से बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को काफी झटका लगा है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए एक इमोशनल ट्वीट भी लिखा. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पुष्पांजलि अर्पित की. लालू प्रसाद यादव सोमवार को RJD की एक मीटिंग के लिए दिल्ली में ही थे.
लालू प्रसाद यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं. देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें जुड़ी रहेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.”
यह भी पढ़ें: मन से ‘मुलायम’ और इरादे ‘लोहा’! देश के सबसे बड़े सियासी कुनबे के ‘नेताजी’
उन्होंने दिल्ली में RJD की एक बैठक की शुरुआत ‘नेताजी मुलायम सिंह यादव अमर रहें’ के नारे से की.
मुलायम सिंह यादव 2 अक्टूबर से मेदांता के आईसीयू में भर्ती थे. फिर उनका बीपी और ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा. हालांकि इससे पहले भी मुलायम सिंह को कई बीमारियां थीं. मुलायम सिंह को सीने में संक्रमण, सांस लेने में तकलीफ और यूरिन इन्फेक्शन की भी समस्या थी. हालांकि, 1 अक्टूबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. जिसके बाद वे पिछले आठ दिनों से लगातार आईसीयू में भर्ती थे.
यह भी पढ़ेंः मुलायम सिंह यादव कितने भाई हैं? पूरे परिवार के बारे में जानें
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार (11 अक्टूबर) दोपहर करीब तीन बजे इटावा जिले के उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को तीन बार यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई जाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.