MP Winter Vacation 2023: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और मौसम विभाग ने इस ठंड के और बढ़ने के आसार बताए हैं. मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों के लिए 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई थी. ये आदेश भोपाल के कलेक्टर ने दिया था और उसे लागू भी किया गया. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे प्रदेशों में छुट्टियों के बढ़ने के आसार हैं तो ऐसा मध्य प्रदेश में भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Uttar Pradesh 2023 DM Order: यूपी में स्कूल कब तक बंद है? क्या बढ़ गई हैं छुट्टियां

क्या मध्य प्रदेश के स्कूलों में भी बढ़ गई छुट्टी?

मध्‍य प्रदेश में 10 जनवरी से ही स्‍कूल खुले हुए हैं. छुट्टी को लेकर सरकार ने कोई नया निर्देश जारी नहीं किया है. 

हरियाणा सरकार ने 21 जनवरी तक नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश के भी कुछ स्कूलों में छुट्टियां दे दी गई हैं. जिसमें गोरखपुर जैसा बड़ा जिला शामिल है. ठंड को मद्देनजर रखते हुए पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बड़े जिले और दिल्ली में भी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Haryana 2023: हरियाणा में बढ़ गया विंटर वेकेशन, जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य सरकार अलग-अलग जिलों के DM को आदेश देगी. इसमें सरकारी और निजी सभी स्कूलों को शामिल किया जाएगा. वैसे मौसम विभाग ने उत्तर भारत में 18 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार जताए हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Vacation in Delhi 2023: दिल्ली में स्कूल कब खुलेंगे? जानें ताजा अपडेट

यह भी पढ़ें: कौन थे K M Cariappa? जिन्हें बनाया गया था देश का पहला सेनाध्यक्ष

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 13 जनवरी को कश्मीर और हिमाचल में हिमपात होने के असर मैदानी इलाकों पर हुए हैं. इसके कारण उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है और ये ज्यादा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके चलते हरियाणा ने 21 जनवरी तक स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी छुट्टियों के निर्देश दे दिए गए हैं.