School Closed: गर्मी आते ही बच्चों को गर्मी छुट्टी का इंतजार होता है. गर्मी तेजी से बढ़ रही है तो अप्रैल खत्म होते ही साल 2023 की गर्मी छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. वैसे अप्रैल महीने से ही हीटवेब शुरू हो गया है तो मई में छुट्टी होनी तय है. इस बीच मध्य प्रदेश राज्य में स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इसके तहत 1 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होगी. इसके साथ ही राज्य ने स्कूल की छुट्टियों की पूरी लिस्ट निकाल दी है. जिसमें बताया गया है साल 2023 में कब-कब स्कूल बंद रहेंगे (School Closed). यानी छुट्टियां होंगी.

यह भी पढ़ेंः School Summer Vacation 2023: स्कूल में गर्मी छुट्टी कब होगी?

1 मई से 15 जून तक मध्य प्रदेश में गर्मी छुट्टी (School Closed)

मध्य प्रदेश के स्कूलों में 1 मई से 15 जून तक बच्चों के लिए गर्मी छुट्टी होगी. यानी डेढ़ महीने का ग्रीष्मकालीन छुट्टी होगी. वहीं, 1 मई से 9 जून तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. यानी बच्चों के लिए 41 दिन और शिक्षकों के लिए 40 दिन गर्मियों मे स्कूल बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः Summer Tips: गर्मी में चिल्ड वाटर पीना शुरू कर दिया है तो जान लें इसके 5 नुकसान

दशहरा-दिवाली और शीतकालीन छुट्टियां

शिक्षा विभाग ने साल 2023 की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. इसमें दिवाली-दशहरा और शीताकालीन छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया गया है. 23 अक्टूबर, 2023 से लेकर 25 अक्टूबर 2023 तक विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश रहेगा. वहीं 10 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक दीपावली की छुट्टियां रहेगी. इसके बाद 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक 5 दिनों का शीतकालीन अवकाश भी रहेगा. ये छुट्टियां शिक्षक और छात्र दोनों के लिए होगा.

हाल में ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. यहां कई जिलों में हीटवेब की वजह से एक हफ्ते के लिए स्कूल को बंद करने का भी आदेश दिया गया है. वहीं, माना जा रहा है कि अगर हीटवेब जारी रहा तो अभी से ही स्कूल में गर्मी छुट्टी का ऐलान हो सकता है.