Bageshwar Dham Arji: आपने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छत्तरपुर में लगने वाले बागेश्वर धाम का नाम तो सुना ही होगा. अरे ये वही जगह है जहां आप अपनी परेशानी धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को बताते हैं और वो उसके पहले ही पर्ची पर आपकी पूरी कुंडली लिख देते हैं. लोगों का मानना है कि बाबा मन की बात पढ़ लेते हैं. यहां हर दिन हजारों लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर आते हैं और लोगों की आस्था है कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) आपके मन की बात समझकर उसका समाधान भी देते हैं. यहां पर अर्जी के लिए लंबी लाइ लगानी होती है और लोगों को बहुत सी परेशानियां आती हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं (Bageshwar Dham me Ghar se hi Arji kaise lagaye) तो यहां हम आपको इसका आसान तरीका बता देते हैं.

यह भी पढ़ें: Surdas Jayanti 2023 Date: कब है सूरदास जयंती? जानें इस दिन का इतिहास और महत्व

घर बैठे लगवाना चाहते हैं बागेश्वर धाम में अर्जी? (Bageshwar Dham Arji)

बागेश्वर धाम में दरबार लगाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि इस मंदिर पर हनुमान जी की कृपा है. उनके आदेश का पालन वो करते हैं और उनकी बात परेशान लोगों को बताते हैं. लोगों की परेशानी का समाधान वो नहीं बल्कि हनुमान जी उनसे निकलवाते हैं. लोगों की उनकी कही इस बात में आस्था जुड़ चुकी है. वहां हजारों की भीड़ लगती है और परेशान सभी लोग हैं ऐसे में क्या करना चाहिए. जब बहुत सारे लोगों ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री से सवाल पूछा तो उन्होंने इसका उपाय बताया. यहां हम 5 प्वाइंट्स में जो बातें बताने जा रहे हैं वो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ही बताई है.

1. बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको लाल कपड़ा और एक नारियल लेना होगा जिसमें पानी हो. नारियल लेने से पहले अच्छे से चेक भी कर सकते हैं.

Bageshwar Dham Arji
बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री. (फोटो साभार: Twitter)

2. इसके बाद उस नारियल पर लाल कपड़ा लपेट दें. जब कपड़ा लपेटें तो उस दौरान अपनी मनोकामना भी बोलते जाएं. कपड़ा लपेटते समय आपकी आंखें बंद हों, आप बैठे हों और मन में अपनी मनोकामना बोलते रहें.

3. इसके बाद भगवान बागेश्वर धाम सरकार की एक माला यानी 108 बार ॐ बागेश्वराय नमः के मंत्र का जाप करें. इसके बाद वो नारियल अपने पूजा के स्थान पर रख दें.

4. इस तरह से आपकी अर्जी बागेश्वर धाम सरकार में लग जाएगी. ऐसी मान्यता है कि अगर बालाजी सरकार की कृपा हुई तो आपकी मनोकामना वाली अर्जी मंजूर कर ली जाएगी.

5. धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी बताया है कि अर्जी लगाने के बाद अगर आपके या आपके घर के किसी भी सदस्य के सपने में कोई बंदर लगातार दो दिनों तक आ रहा है तो समझ जाइए कि आपकी अर्जी मंजूर कर ली गई है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Vaishakh Vinayak Chaturthi 2023 Upay: विनायक चतुर्थी पर भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना पछताना पड़ेगा