इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का फाइनल मैच शुक्रवार (15 अक्टूबर) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. ये मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई आईपीएल का खिताब तीन बार पहले भी जीत चुकी है, जिसकी कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने ही किया था. हालांकि, केकेआर ने भी दो बार इस खिताब को जीता है लेकिन उस वक्त इयोन मार्गन केकेआर के कप्तान नहीं थे.

आपको बता दें, साल 2012 में आईपीएल फाइनल मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच हुई थी. उस मैच में केकेआर ने सीएसके को हराकर आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था. वहीं, 2021 में एक बार फिर केकेआर के सामने चेन्नई की चुनौती है.

यह भी पढ़ेंः बाबर आजम को क्यों लगता है T20 World Cup के पहले मैच में भारत से जीत जाएगी?

2012 के फाइनल में केकेआऱ ने सीएसके (CSK vs KKR IPL Final) के खिलाफ 190 रन का लक्ष्य हासिल करके खिताब पर कब्जा जमाया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर ने आखिरी ओवर में 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया था

यह भी पढ़ेंः MS Dhoni ने फिर जीत लिया फैंस का दिल, जय शाह ने कहा शुक्रिया

IPL 2021 के फाइनल में धोनी रचेंगे इतिहास

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में चेन्नई की कप्तानी करेंगे और बतौर कप्तान उसके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है तो वहीं 2 बार चेन्नई टी20 चैंपियंस लीग का खिताब जीत चुके हैं. धोनी के खाते में बतौर भारतीय कप्तान वर्ल्ड टी20 का खिताब भी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. महेंद्र सिंह धोनी जब केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो बतौर कप्तान टी20 में अपना 300वां मैच खेलेंगे. टी20 क्रिकेट के इतिहास में माही ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः T20 WC: फिर बदली टीम इंडिया, 15 खिलाड़ियों को छोड़कर कौन-कौन रुकेगा UAE में ये भी जानें

धोनी ने अब तक 299 टी20 मैच में कप्तानी की है और इसमें उन्होंने 176 मैच में फतेह हासिल की है. वहीं 118 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Team India Jersey: BCCI ने लॉन्च की टीम इंडिया की T20 WC जर्सी, जानें क्या है इसमें खास