बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कोशिश में लगे हैं. लेकिन मंगलवार को राजनीतिक हंगामा तब शुरू हो गया जब विधानसभा परिसर में ही शराब की बोतलें मिली. इसके बाद सीएम काफी नाराज हो गए और उन्होंने सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. वहीं, विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो अति हो गया. अब सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ेंः पाक मॉडल ने करतारपुर साहिब में बिना सिर ढके कराया फोटोशूट, अब बवाल के बाद मांगी माफी

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. वहीं हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों को शराब निषेध संकल्प दिलाएं थे. लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान परिसर में शराब की बोतलों का मिलने से विपक्ष सरकार पर हावी हो गया.

वहीं, नीतीश कुमार ने कहा, ‘इस चीज़ को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम मुख्य सचिव और DGP को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहेंगे. अगर यहां शराब की बोतल आई है तो इसका मतलब कोई गड़बड़ कर रहा है और उसको छोड़ना नहीं चाहिए.’

तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतल को ट्वीट कर कहा, ”अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद. अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है. CM के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध. कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!”

यह भी पढ़ेंः जानिए कौन हैं पराग अग्रवाल? जिन्हें बनाया गया है ट्विटर का नया CEO

वहीं बिहार पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी हाथ में पोस्टर लेकर विरोध जताते दिखीं. पोस्टर में शराब की बोतलें और जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद बिलखते परिजनों को देखा जा सकता है.