केरल विधानसभा चुनाव के लिए माकपा नीत सत्तारूढ़ एलडीएफ (LDF) ने अपना घोषणापत्र जारी किया है. पार्टी ने इसमें कई घोषणाएं की है, जिसमें अहम घोषणा रोजगार को लेकर है. LDF ने 40 लाख रोजगार सृजन करने का वादा किया है.

LDF ने छह अप्रैल को होने जा रहे केरल विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया जिसमें उसने युवाओं के लिए 40 लाख रोजगारों का सृजन करने और सभी गृहणियों को ‘पेंशन’ देने का वादा किया है.

यह भी पढ़ेंः किसान नेता राकेश टिकैत ने दी पीएम मोदी को चुनौती, कहा- ये सरकार लुटेरी है, इसे जाना होगा

माकपा राज्य समिति के सचिव के विजयराघवन, भाकपा सचिव कन्नन राजेंद्रन और एलडीएफ के अन्य नेताओं ने यहां एकेजी केंद्र पर घोषणा-पत्र जारी किया.

इसमें तटों के क्षरण को रोकने के लिए 5,000 करोड़ रूपये के तटीय क्षेत्र विकास पैकेज समेत कई अन्य वादे भी किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंराहुल गांधी ने एक बार फिर साधा BJP पर निशाना, बोले- ये लोग सिर्फ नफरत फैलाते हैं

इस मौके पर विजयराघवन ने कहा कि सभी गृहणियों को पेंशन दी जाएगी, हालांकि इस बारे में उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं कहा. उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 2,500 रूपये की जाएगी.

यह भी पढ़ें-‘भारत सरकार ने देश को लूट लिया है उन्हें वोट नहीं करना’, बंगाल के लोगों को राकेश टिकैत का संदेश