आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. रांची रिम्स अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह के बाद शनिवार को लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया. वहीं, उन्हें सीधे AIIMS अस्पताल पहुंचाया गया.

बताया जा रहा है कि लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वहीं, उनका कोविड-19 टेस्ट भी किया गया, जिसमें उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है.

इससे पहले लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बताया था कि, उनके पिता के फेफड़ों में पानी जम गया है और उनका चेहरा फूल गया है.

तेजस्वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव के साथ रांची पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने विशेष अनुमति ली है जिससे वह अपने पिता से मुलाकात कर सकें.

रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी थी कि, लालू यादव को दो दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उनकी जांच की गई जिसमें निमोनिया की पुष्टि हुई है. हालांकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं. उनकी उम्र और बेहतर इलाज के लिए एम्स स्थानांतरित करने का फैसला किया है.