Lalu Prasad Yadav kidney transplant; राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गया है. उनके बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार 5 दिसंबर को इसकी जानकारी दी. तेजस्वी पिता के साथ सिंगापुर में ही हैं. बता दें कि 74 वर्षीय लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी दान की है. तेजस्वी ने बताया कि सर्जरी के बाद दोनों ठीक है. 

यह भी पढ़ें: खुद को जिंदा रखने के लिए हिरण का खून इस्तेमाल कर रहे हैं ‘व्लदिमीर पुतिन’!

तेजस्वी ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.” 

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है?

चारा घोटाले के कई मामलों में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद प्रसाद मेडिकल ग्राउंड के आधार पर मिली जमानत पर बाहर हैं. लालू और उनकी बेटी रोहिणी के लिए बिहार के कई हिस्सों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई थीं. ‘हवन’ से लेकर ‘महामृत्युंजय जाप’ तक हुए. पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने RJD नेता की लंबी उम्र के लिए मंदिरों में प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Nick Read? Vodafone के CEO ने पद से दिया इस्तीफा, अगला कौन

रोहिणी आचार्य की शादी सिंगापुर के एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल समरेश सिंह से हुई थी और अब वह सिंगापुर ही रहती हैं. रोहिणी खुद भी डॉक्टर हैं. अपने पिता लालू को किडनी डोनेट करने के लिए उनकी काफी सराहना हो रही है. 

यह भी पढ़ें: क्या Heart Attack से बचाव के लिए Aspirin 300 mg लेना सही है? जानें

सर्जरी से पहले अपने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया, “रॉक एंड रोल करने के लिए तैयार हूं. मुझे शुभकामनाएं दें.” लालू की किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हुई थी. रोहिणी और लालू दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है.

लालू प्रसाद यादव ने 1 जून 1973 को अरेंज मैरिज के तहत राबड़ी देवी से शादी की थी. दोनों दो बेटे (तेजप्रताप, तेजस्वी) और सात बेटियों के पैरेंट हैं. 9 बच्चों में रोहिणी दूसरे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ेंपूछता है भारत! कप्तान रोहित शर्मा से ये 5 सवाल