पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए 20 फरवरी 2022 को मतदान होना है. ऐसे में सूबे की राजनीति गरमाई हुई है. हाल ही में कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर टिप्पणी की थी. अब इस पर सियासी बवाल मचा हुआ है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कुमार विश्वास के दावे की जांच करने की मांग उठाई है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब चुनाव: CM चन्नी का वादा- सत्ता में आया तो युवाओं को एक लाख नौकरी दूंगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, ‘पंजाब के सीएम के रूप में मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास जी ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही ये भी कहा की राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.’

बता दें कि कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है. इसके अलावा कुमार ने यह भी कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री.

इस वीडियो के बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया. लिहाजा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि उन्हें हर पंजाबी की चिंता दूर करनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Punjab Election: यूपी-बिहार के भइये पर फंसी कांग्रेस, चन्नी के बयान पर नीतीश ने जताया एतराज