पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election) के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में एड़ी चोटी एक कर रहे हैं. वहीं. कांग्रेस पंजाब में अपनी सत्ता बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि, सियासी बयानबाजी में कई बार ऐसी गलतियां होती है जो मिस्टेक विरोधियों के लिए मास्टर स्ट्रोक बन जाते हैं. ऐसी ही गलती पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से हुई है. उनका ये बयान यूपी, बिहार और दिल्ली के भइये में पंजाब में राज करना चाहते हैं और उन्हें घुसने नहीं देना है. अब विवादों में आ गया है.

यह भी पढ़ेंः UP Election: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले-अखिलेश यादव अपने गुंडों पर लगाम लगाओ…

हालांकि, चन्नी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ आम आदमी पार्टी वालों के लिए कहा था. प्रवासी तो हमारे साथ जन्मों से जुड़े हुए हैं. यह देश एक गुलदस्ता है. कोई कहीं भी आ-जा सकता है, लेकिन दिल्ली वाले आकर पंजाब में राज नहीं कर सकते. चन्नी ने साफ तौर पर अरविंद केजरीवाल को टारगेट किया. 

हालांकि, इस बयान की हवा बिहार तक पहुंची और प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होने कहा, पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.

यह भी पढ़ेंः पंजाब चुनाव: CM चन्नी का वादा- सत्ता में आया तो युवाओं को एक लाख नौकरी दूंगा

दरअसल कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने रोपड़ में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. आपमें बहुत विवेक है. समझदारी है. उस समझदारी का इस्तेमाल करो. पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं. आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. पंजाब मेरी ससुराल है. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी और केजरीवाल की शुरुआत आरएसएस से ही हुई है. उन्होंने कहा कि मंच पर बनावटी पगड़ी बांध कर कोई सरदार नहीं बना जा सकता.

इस के बाद ही जोश में आकर सीएम चन्नी ने कहा था, ‘पंजाबियों की बहू है प्रियंका गांधी. यह पंजाबन है. इसलिए एक तरफ हो जाओ पंजाबियों… यूपी, बिहार और दिल्ली के भइये आके यहां राज करना चाहते हैं. हमें उन्हें घुसने नहीं देना है.’ पंजाब की सियासत को समझने वाले लोगों को कहना है कि चन्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं को लेकर यह तंज कसा है.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के नए मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ा, संक्रमण दर करीब 3 प्रतिशत