भारतीय रेल भारत सरकार के द्वारा नियंत्रित सार्वजनिक रेलवे सेवा है. भारतीय रेलवे एशिया की सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली है. इसका संचालन सभी राज्यों में किया जाता है. स्वतंत्रता के समय से रेलवे की विकासशील प्रक्रिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. रोजाना भारतीय रेलवे में लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते है.अधिकतर लोग लंबी यात्रा ट्रेन के द्वारा करते है. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे का किराया विश्व में सबसे कम है. अगर आप रेलवे की यात्रा की कोई प्लानिंग कर रहे है. तो ये खबर आपके बहुत काम की है. कुछ दिनों बाद होली त्यौहार आने वाला है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways ने कैंसिल की 267 ट्रेनें, घर छोड़ने से पहले चेक कर लें

अधिकतर यह त्योहार लोग अपने गांव में जाकर मनाते है. ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अक्सर समय समय पर नियम बनाता रहता है.इस बीच रेलवे ने यात्रियों की नींद में कोई किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके लिए विभाग ने नियम बनाए हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रेलवे ने रात में आराम से सोने को लेकर क्या नए नियम बनाए हैं. रेलवे के नए नियम के अनुसार, अब आपकी सीट, कंपार्टमेंट या कोच में कोई भी यात्री तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं कर सकता है और न ही वह ऊंची आवाज में गाने सुन सकता है.

यह भी पढ़ें: होली पर Indian Railways ने दिया बड़ा तोहफा, ये सर्विस दोबारा चालू की

बता दें कि विभाग को यात्रियों की तरफ से कई शिकायतें मिली थी. जिसके बाद भारतीय रेलवे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह नए नियम बनाए है. अब इससे किसी यात्री को सोने में कोई परेशानी नहीं होगी. अगर किसी यात्री ने इस नियन का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

इस नए नियम के लिए रेलवे मंत्रालय ने  सभी जोन्स को आदेश जारी कर दिया है. इन नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. नए नियम के अनुसार, अगर कोई यात्री शिकायत करता है. तो उसका समाधान करने की जिम्मेदारी ट्रेन में मौजूद स्टाफ की होगी.

यह भी पढ़ें: घर बैठे बुक करें रेलवे टिकट, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनाएं IRCTC अकाउंट