देश में रोजाना लाखों की संख्या में भारतीय रेलवे (Indian Railways) की लोग यात्रा कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. देश में रेलगाड़ियों को परिवहन का मुख्य साधन माना जाता है. रेलवे की यात्रा आरामदायक है. क्योंकि इसकी यात्रा को करते समय सड़क की तरह किसी भी ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्रा करने की वजह से टिकट (tickets) और रेलवे रिजर्वेशन (reservations) को लेकर अधिक मारामारी रहती है.

किसी भी परेशानी की वजह से भारतीय रेलवे ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट, रिशेड्यूल कर देता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 2 मार्च 2022 को भारतीय रेलवे ने जो ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट, रिशेड्यूल की है. उन्हें किस तरीके से चेक कर सकते है.

यह भी पढ़ें: होली पर Indian Railways ने दिया बड़ा तोहफा, ये सर्विस दोबारा चालू की

आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज 2 मार्च 2022 को देश में रेलवे में 267 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train List of 2 March 2022) किया है. वहीं 26 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है. ट्रेन कैंसिल करने, डायवर्ट और रिशेड्यूल करने के पीछे कई वजह हो सकती है. रेलवे अधिकतर ट्रेन को खराब मौसम के कारण भारी बारिश या रेल पटरियों की मरम्मत आदि की वजह से भी ट्रेन को कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल कर सकता है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे बुक करें रेलवे टिकट, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनाएं IRCTC अकाउंट

अगर आप आज रेलवे की यात्रा कर रहे तो इससे पहले एक बार आप अपनी ट्रेन को जरूर चेक कर ले. आप रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं. इस वेबसाइट पर चेक करने पर आपकी अगर ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल हो गई है. तो आप इस तरीके से देख सकते है.

यह भी पढ़ें: IRCTC से करते हैं टिकट की बुकिंग तो ये काम है बेहद जरूरी, वरना रेल यात्रा होगी मुश्किल

इस तरीके से देखे कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर क्लिक करें.

इसके बाद Exceptional Trains विकल्प पर क्लिक करें.

फिर कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.

इसके बाद ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन लिस्ट में चेक करें.

ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन लिस्ट में चेक करें.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने लाॅन्च किया क्रेडिट कार्ड! टिकट बुकिंग में डिस्काउंट समेत मिलेंगे कई फायदे, जानें डिटेल्स