गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौक पर आप दिल्ली मेट्रो का सफर करने से पहले आपको अपडेट ले लेना चाहिए. क्योंकि, गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. DMRC ने बताया है कि 25 जनवरी सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक सुरक्षा व्यवस्था के चलते मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेगी.

दिल्ली पुलिस के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत डीएमआरसी ने ये कदम उठाए हैं. इसके तहत दिल्ली मेट्रो लाइन ‘हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली’ पर सेवाएं 26 जनवरी को आंशिक रूप से रेग्युलेट की जाएंगी. वहीं, इस लाइन पर दोपहर 12 बजे तक सेंट्रेल सेक्रेटेरियट और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेगा.

यह भी पढ़ेंः अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका की वीडियो वायरल होने पर एक्ट्रेस ने कहा ‘नहीं पता था कैमरा हम पर है’

हालांकि, सेट्रंल सेक्रेटेरियट स्टेशन का इस्तेमाल सिर्फ लाइन 2 और लाइन 6 के यात्रियों के इंटरएक्सचेंज के लिए किया जा सकेगा. सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट बंद रहेगी.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के मामलों में आई गिरावट, लेकिन पॉजिटिविटी रेट अब भी 20% से ज्यादा

इसके अलावा 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट के मौक पर सेंट्रल सेक्रेटेरियट और उद्योग भवन के बीत मेट्रो सेवा दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक बंद रहेगी. हालांकि, लाइन-2 और लाइन-6 (कश्मीरी गेट से राजा नहर सिंह) के बीच इंटरएक्सचेंज की सुविधा जरूर उपलब्ध रहेगी. डीएमआरसी के अनुसार, शाम साढ़े छह बजे के बाद मेट्रो सेवाएं पहले जैसी ही चलने लगेंगी.

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके लिए जगह-जगह पर्याप्त फोर्स लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किए गए हैं. इस बार भी दिल्ली में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Republic Day: 12 राज्यों की झाकियों को मिला मौका, बीटिंग रिट्रीट में नहीं बजेगा महात्मा गांधी का पसंदीदा धुन