New Delhi to Katra Special Train: नए साल के अवसर पर माता वैष्णों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, रेलवे ने नई दिल्ली से माता वैष्णों, कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आपको बता दें कि यह ट्रेन (01635/01636) हफ्ते में दो दिन चलाई जाएगी. रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन नई दिल्ली से निकलकर सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्‍टेशनों पर रुकती हुई श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक जाएगी. नई दिल्‍ली से यह गाड़ी रात 11.30 बजे चलेगी और अगली सुबह 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्‍टेशन पहुंचेगी. वहां से रात को 11.50 बजे ट्रेन रवाना होगी जो अगली सुबह 11.40 बजे नई दिल्‍ली जंक्‍शन पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: 24 से 26 दिसंबर तक इन सभी ट्रेनों के रूट रहेंगे डाइवर्ट, यात्रा करने से पहले चेक कर लें लिस्ट

ट्रेन में कौन-कौन से कम्‍पार्टमेंट होंगे मौजूद?

नॉर्दर्न रेलवे के अनुसार, इसमें 1st AC, 2 Tier AC, 3 Tier AC, Sleeper और General कोच लगे होंगे. जिसमें बैठकर यात्री आराम से माता वैष्णों से दर्शन करने पहुंच सकेंगे और फिर वापस दिल्ली लौट सकेंगे. एयरकंडीशंड, स्‍लीपर और जनरल कोच से लैश यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चला करेगी. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन के लेट होन पर यात्री नहीं होंगे परेशान, रेलवे फ्री में देगा ये खास सुविधा

इस पूरे रूट के बीच कहां-कहां पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन?

नई दिल्‍ली और श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा स्‍टेशनों के बीच यह स्‍पेशल ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनों रुकते हुए जाएगी. इस ट्रेन का किराया सुपरफास्‍ट स्‍पेशल के बराबर ही निर्धारित किया गया है. नए वर्ष के अवसर पर बहुत सारे लोग मां वैष्णों के दर्शन करने के लिए जम्मू पहुंचते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गई यह स्पेशल ट्रेन की सुविधा लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होने वाली है.