हिंदू धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति के मन में कहीं न कहीं एक बार मां वैष्णों के दर्शन करने की इच्छा जरूर होती है और वहीं नवरात्रि आने पर लोग वहां पर पहुंचने की तैयारी भी करना शुरू कर देते हैं. इस बार नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है, जो कि 23 अक्टूबर तक चलने वाले हैं. अगर आप भी नवरात्रि के दौरान मां वैष्णो के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Amavasya October 2023 Date: अक्टूबर में अमावस्या कब है? यहां जानें दिन, तारीख और महत्व

दरअसल, अब अब मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Dress Code) के भक्तों को उनके दर्शन करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-पाठ और दर्शन के लिए कुछ ड्रेस कोड निर्धारित किए गए हैं. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Maa Vaishno Devi Dress Code) ने देवी के भक्तों को शालीन वस्त्र पहनकर माता के दरबार में आने की अपील की है. मंदिर प्रशासन की ओर से ड्रेस कोड के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Vijayadashmi 2023: इस साल विजयादशमी पर बन रहे हैं ये दो शुभ योग, मां दुर्गा की रहेगी कृपा

मंदिर प्रशासन का साफ कहना है कि माता वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi Dress Code) के मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शालीन कपड़े पहनकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ मंदिर प्रशासन ने महिलाओं को साड़ी पहनने की सलाह दी है. छोटे कपड़ों, जैसे निक्कर, बरमूडा, टी-शर्ट, नाइट सूट आदि पहनकर मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई भी इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर पहुंचता है, तो उसे दर्शन और आरती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. यह ड्रेस कोड कड़ाई से लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि शुरु हो उससे पहले ये 5 चीजें घर से हटा दें, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल!

मंदिर प्रशासन इस मुद्दे को लेकर काफी सख्त हो गया है और मंदिर प्रशासन का कहना है कि यह कदम मंदिर की पवित्रता और मर्यादा को बनाए रखने के लिए उठाया गया है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन नवरात्रि से अपने पुराने निर्देश पर सख्ती बरतने जा रहा है. जागरूकता के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं, और ड्रेस कोड को लेकर अनाउंसमेंट भी कराई जा रही है.