दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि दिल्ली कैबिनेट ने सोमवार को शराब पीने की न्यूनतम उम्र को 25 साल से घटाकर 21 साल कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी को सोमवार को मंजूरी दी.

नई एक्साइज पॉलिसी के अनुसार दिल्ली में शराब की नई दुकानें नहीं खोली जाएंगी और सरकार कोई शराब दुकान नहीं चलायेगी. 

ये भी पढ़ें: Ripped Jeans वाले विवादित बयान के बाद अब ये क्या बोल गए तीरथ सिंह रावत

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा, “मंत्रिसमूह की सिफारिश के आधार पर आज मंत्रिमंडल ने नयी आबकारी नीति को मंजूरी दी. यह तय किया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में शराब की कोई नई दुकान नहीं खोली जाएगी और सरकार शराब की कोई दुकान नहीं चलायेगी. दिल्ली में शराब की 60 फीसदी दुकानें सरकार चलाती हैं.”

सिसोदिया ने कहा, “शराब की दुकानों का समान वितरण सुनिश्चित करेगी ताकि शराब माफिया को इस धंधे से उखाड़ फेंका जाए. एक्साइज डिपार्टमेंट में सुधार के बाद राजस्व में 20 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है.”

ये भी पढ़ें: कंगना, धनुष, मनोज बाजपेयी ने जीता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट