जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) बीजेपी के वरिष्ठ नेता है. जगदीप धनखड़ अब देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे. उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल कर ली है. जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. अब वह वेंकैया नायडू की जगह लेंगे. जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे और उनकी ममता बनर्जी से तकरार काफी चर्चाओं में रही है.

यह भी पढ़ेंः जगदीप धनखड़ बने देश के नए उपराष्ट्रपति, मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से हराया

जगदीप धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के हैं वह झुंझनू लोकसभा सीट से 1989 में सांसद बने और वो जनता दल सरकार (1989-1991) में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों बीपी सिंह और चंद्रशेखर सरकार में बतौर केंद्रीय मंत्री भी काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Margaret Alva?

जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 में राजस्थान के किठाना में हुआ था. वह एक किसान परिवार से आते हैं. जगदीप धनकड़ की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव किठाना के स्थानीय स्कूल में प्राप्त हुई, उसके बाद आगे की पढ़ाई चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल से हुई थी और स्नातक के लिए वो राजस्थान विश्वविद्यालय गए और वहां से उन्होंने भौतिकी में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने वकालत की.

य़ह भी पढ़ेंः Indian Vice President List: भारत में अब तक कौन-कौन बन चुके हैं उपराष्ट्रपति

जगदीप धनखड़ की शादी सुदेश धनखड़ से हुई थी. उन दोनों की एक संतान हैं. उनकी एक बेटी है जिसका नाम कामना धनखड़ है.

यह भी पढ़ेंः भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

जगदीप धनखड़ 9वीं लोकसभा के लिए राजस्थान के झुंझनू लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. तब वह जनता दल से चुनाव लड़े थे. इसके अलावा वह 10वीं राजस्थान विधानसभा 1993-98 के चुनाव में किशनगढ़ से जीतकर विधायक भी बने.

जगदीप धनकड़ राजस्थान हाई कोर्ट वरिष्ठ वकील हैं. वो उच्च न्यायालय राजस्थान के एसोसिएशन बार के अध्यक्ष भी रहे