भारत में उपराष्ट्रपति का पद राष्ट्रपति के बाद कार्यकारिणी में दूसरा सबसे बड़ा पद होता है. वहीं, भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन अध्यक्ष होते हैं और विधायी कार्यों में हिस्सा लेते हैं. भारत के वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू हैं जो 5 अगस्त 2017 को चुने गए थे लेकिन उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है और देश में उपराष्ट्रपति का चुनाव के बाद अगले उपराष्ट्रपति की घोषणा की जाएगी. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होता है. उपराष्ट्रपति के चुनाव में सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा के सांसद ही भाग लेते हैं. इसके अलावा चुनाव में मनोनीत सदस्य भी हिस्सा लेते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian President List: भारत में अब तक कौन-कौन बन चुके हैं राष्ट्रपति

आपको बता दें, राष्ट्रपति के पद में आकस्मिक रिक्त के दौरान या उनकी अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते हैं. अगर राष्ट्रपति का आकस्मिक निधन हो गया हो या पद का त्याग किया हो तो ऐसी स्थिति में उपराष्ट्रपति उस तारीख तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करेगा जिस तारीख को ऐसी रिक्ति को भरने के लिए इस अध्याय के उपबंधों के अनुसार निर्वाचित नया राष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करता है.

उपराष्ट्रपति बनने के लिए उस व्यक्ति के पास कुछ योग्यता होनी चाहिए. जैसे कि वह भारत का नागरिक हो. 35 साल की आयु पूरी कर चुका हो. राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो.

यह भी पढ़ेंः भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

भारत में अब तक 13 राष्ट्रपति रह चुके हैं. अब 14वें उपराष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. भारत के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे. जो 1952 में पहले उपराष्ट्रपति बने थे. भारत में अब तक एक उपराष्ट्रपति का कार्यकाल सबसे अधिक रहा है. वह है मोहम्मद हामिद अंसारी. यूपीए की सरकार में हामिद अंसारी ने 10 साल तक इस पद पर कार्य किया था.

भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची और उनका कार्यकाल

1. सर्वपल्ली राधाकृष्णन- 13 मई 1952 से 14 मई 1957 तक

2. जाकिर हुसैन- 13 मई 1962 से 12 मई 1967 तक

3. वीवी गिरी- 13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक

4. गोपाल स्वरूप पाठक- 31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 974 तक

5. बीडी जत्ती- 31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 तक

6. मोहम्मद हिदायतुल्ला- 31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984 तक

7. रामस्वामी वेंकटरमण- 31 अगस्त 1984 से 27 जुलाई 1987 तक

8. शंकर दयाल शर्मा- 3 सितंबर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक

9. केआर नारायणन- 21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 तक

10. कृष्ण कांत- 21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002 तक

11. भैरोंसिंह शेखावत- 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक

12. मोहम्मद हामिद अंसारी- 11 अगस्त 2007 से 19 जुलाई 2017 तक

13. वेंकैया नायडू- 8 अगस्त 2017 से वर्तमान