जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) देश के नए उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कराया गया था. वहीं, शाम 5 बजे मतदान खत्म हुआ और इसके बाद काउंटिंग शुरू हुई. काउंटिंग खत्म होने के बाद एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ जीत गए हैं. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को हरा दिया है.

य़ह भी पढ़ेंः Indian Vice President List: भारत में अब तक कौन-कौन बन चुके हैं उपराष्ट्रपति

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह, द्वारा बताया गया है कि, उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों में से 725 सदस्यों ने वोट डाले गए. NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 725 मतों में से 528 मत हासिल हुए. जबकि विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. कुल मतदान 92.94 प्रतिशत किया गया.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं जगदीप धनखड़?

15 सांसदों के वोट खारिज कर दिए गए हैं. वहीं, 55 सांसदों ने मतदान नहीं किया. इन 55 गैरहाजिर सांसदों में 34 टीएमसी, बीजेपी-सपा और शिवसेना के 2-2 और बसपा के एक सांसद शामिल हैं. 36 सांसदों वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फ़ैसला किया था.

धनखड़ अब 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे. मालूम हो कि वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Margaret Alva?

जगदीप धनखड़ को जीत के बाद बधाई दी जा रही है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता उनसे मिलने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

बता दें, जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं. अब वह देश के उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. जगदीप धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के हैं. इस वजह से राजस्थान में जश्न का माहौल है.