विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और अन्य विपक्षी नेताओं की उपस्थिति में संसद में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

देश के उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 6 अगस्त को एम वेंकैया नायडू के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए होगा. नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मंगलवार (19 जुलाई) को आखिरी तारीख है. 

यह भी पढ़ें: कौन थीं बालमणि अम्मा? जिनके लिए Google ने बनाया खास डूडल

80 वर्षीय अल्वा को एनडीए के जगदीप धनखड़ के खिलाफ खड़ा किया गया है, जिन्होंने शनिवार शाम को नामित होने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था. 

राजस्थान की पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस की दिग्गज नेता मार्गरेट अल्वा को रविवार को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार चुना गया. लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद (मनोनीत सदस्यों सहित) उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें: Rupee vs Dollar: पहली बार भारतीय रुपया 80 रुपये प्रति डॉलर से नीचे गिरा

कौन हैं मार्गरेट अल्वा?

14 अप्रैल, 1942 को कर्नाटक के मैंगलुरू के रहने वाले मार्गरेट अल्वा पास्कल एम्ब्रोस नजारेथ और एलिजाबेथ नजारेथ के यहां जन्मीं थीं. मार्गरेट 4 राज्यों गुजरात, उत्तराखंड, गोवा और राजस्थान की राज्यपाल रह चुकी हैं और यूपीए की तरफ से उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ेंगी. मार्गरेट ने 6 अगस्त, 2009 से लेकर 14 मई 2012 तक उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल रहीं. उन्हें मर्सी रवि अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. मार्गरेट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और अखिर भारतीय कांग्रेस समिति की आम सचिव का पद भी संभाल रही हैं.

मार्गरेट अल्वा UPA सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं और साल 1984 में राजीव गांधी की सरकार में भी केंद्रीय राज्य मंत्री का पद संभाला था. कार्यकाल समाप्त होने पर उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय में युवा मामले और खेल, महिला एंव बाल विकास प्रभारी मंत्री का दायित्व दिया गया. साल 1999 में लोकसभा निर्वाचित होने पर उन्हें साल 1974 में निरंतर 4 बार 6 साल की अवधि के लिए राज्य सभा में चुना गया. साल 1991 में अल्वा को कार्मिक, पेंशन, जन परिवेदना और प्रशासनिक सुधार की केंद्रीय राज्य मंत्री का पद दिया गया था और उस दौरान उन्होंने विज्ञान एंव तकनीकी मंत्री के रूप में ढेरों जन सेवाएं कीं.

यह भी पढ़ें: भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है?

मार्गरेट अल्वा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनके 4 बच्चे हैं और वे अलग-अलग प्रोफेशन में व्यस्त हैं. मार्गरेट अल्वा ने साल 1964 में निरंजन अल्वा के साथ शादी की थी, जिनसे उन्हें निरेत अल्वा, निवेदित अल्वा, मनीरा अल्वा पिंटो और निखिल अल्वा नाम के बच्चे हैं.