आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI  ) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं, कोलकाता ने 20 ओवर में 165 रन बनाकर मुंबई को 166 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन मुंबई 113 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 52 रन से मैच हार गई. कोलकाता की ओर से पैट कुमिंस और आंद्रे रसेल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बाजी पलट कर रख दी. इसके साथ ही कोलकाता के लिए अब प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार है. कोलकाता ने 5वीं जीत हासिल कर 10 प्वाइंट के साथ सातवें स्थान पर आ गई है. वहीं, मुंबई को 9वीं हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में KKR के खिलाफ 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि

मुंबई की ओर से शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा एक बार फिर 2 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, इशान किशन ने पारी को संभालने की कोशिश करते हुए 51 रन बनाए लेकिन कुमिंस के गेंद का शिकार हो गए. वहीं, दूसरी ओर से विकेट लगातार गिरती रही. तिलक वर्मा 6 रन, रमनदीप सिंह 12 रन, टिम डेविड ने 13 रन, पोलार्ड 15 रन, डेनियल सैम्स 1 रन, मोरगन अश्विन गोल्डन डक, कुमार कार्तिकेय 3 रन और जसप्रीत बुमराह बिना गेंद खेले आउट होकर पवेलियन लौट गए. बुमराह रन आउट हो गए. इस तरह से मुंबई 113 रन पर ढेर हो गई.

कोलकाता की ओर से पैट कुमिंस ने 3 विकेट और आंद्र रसेल ने शानदार 2 विकेट चटकाये वहीं, वरुण चक्रवर्ती और टिम साउदी को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव क्यों हो गए टूर्नामेंट से बाहर?

कोलकाता की शुरुआत अच्छी थी. ओपनिंग करने आए वेंकेटेश अय्यर और रहाणे ने तेज शुरुआत की. हालांकि, रहाणे 25 रन बनाकर कार्तिक के गेंद का शिकार हो गए. वहीं, इसके बाद वेंकेटेश भी कार्तिक के गेंद में फंस गए और 43 रन बना सके. इसके बाद नितिश राणा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उन्हें बुमराह ने अपना शिकार बनाया और वह 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंद से कोलकाता के गेंदबाजों पर अपना कहर बड़पाया.

कप्तान श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, रशेल 9 रन बनाकर बुमराह का शिकार हो गए. वहीं, इसके बाद जैकसन को 5 रन पर बुमराह ने फिर शिकार बनाया. इसके बाद पैट कुमिंस और सुनील नरेन को बुमहार ने गोल्डन डक किया. वहीं आखिर में टीम साउदी को डेनियल सैम्स ने भी गोल्डन डक किया. रिंकू सिंह ने नाबाद 23 रन बनाए. इस तरह से टीम का स्कोर 165 पहुंच सका.

यह भी पढ़ेंः एमएस धोनी एक दिन दाने-दाने का हो जाएगा मोहताज, युवराज सिंह के पिता का बयान

मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिये इसमें उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. वहीं, कुमार कार्तिकेय ने भी शानदार 2 विकेट लिये. इसके अलावा डेनियल सैम्स और मोरगन अश्विन को 1-1 विकेट हासिल हुआ.

यह भी पढ़ेंः ग्लैमरस हैं Jasprit Bumrah की वाइफ Sanjana Ganesan, ‘बोल्ड’ हुए थे बूम-बूम