इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम की कमान संभाल रखी है.अगर धोनी के आलोचकों की बात करे तो सबसे पहले लिस्ट में युवराज सिंह के पिता और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह (Yograj Singh) का नाम आएगा. योगराज सिंह अपने बिंदास बोल के लिए जाने जाते है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या CSK अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है?

hindi.cricketaddictor.com लेख एक अनुसार, उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर कई विवादित बयान दिए हैं, जबिक धोनी को भारतीय टीम का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ष 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जिताई. लेकिन उसके बावजूद योगराज सिंह (Yograj Singh) धोनी पर कई बार निशाना साध चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 4 मैच 717 रन: चेतेश्वर पुजारा की प्रचंड फॉर्म जारी, खेली तूफानी शतकीय पारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने रांची के छोटे से गांव से निकलकर टीम इंडिया तक का सफर तय किया, जो अपने आप में ही काबिले ए तारीफ उपलब्धि है. धोनी ने दुनियाभर में अपनी कप्तानी से भारत का नाम रौशन किया. जिसे भुलाना किसी फैन के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन इसके बाद कुछ आलोचक उनकी आलोचना करते रहे है.आलोचकों की लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: CSK vs DC: चेन्नई ने दिल्ली को 117 रनों पर लपेटा, दर्ज की चौथीं जीत

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 7 साल पहले न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में विवादित शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा था, “धोनी 2 टके का आदमी कल तक जो नीचे सोता था. आज भगवान ने इसे इतना सब कुछ दे दिया कि शुक्रिया अदा करने की वजाए धमंड दिखा रहा है. धोनी ऐसा आदमी था जिसे पता नहीं था कि उसे शाम की रोटी मिलेगी या नहीं. खुदा ने उसके घर में भंड़ार भर दिया.”

यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: बैंगलोर ने दर्ज की सातवीं जीत, हैदराबाद को 67 रनों से हराया

उन्होंने आगे कहा, “एक दिन धोनी का हाल भी रावण जैसा होगा. ये अपने आप को रावण से भी ऊपर समझता है. मैंने इससे ज्यादा घटिया इंसान कहीं नहीं देखा. धोनी एक दिन दाने-दाने का मोहताज हो जाएगा. और उसे कोई भीख के बदले में रोटी भी नहीं देगा. उसने अपने जीवन में जो कुछ बनाया है. वह एक दिन तिनका- तिनका तहस नहस हो जाएगा.”

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, ये खिलाड़ी लौटा स्वदेश, जानें वजह