चेन्नई सुपर किंग्स  (Chennai Super Kings) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है. आईपीएल 2022 में अब तक महेंद्र सिंह धोनी  (Mahendra Singh Dhoni) की टीम 10 मैच खेल कर तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. धोनी के दोबारा से टीम की कमान संभालने के बाद टीम ने दो मैच खेलकर एक में जीत हासिल की है. इस समय 10 मैच में तीन जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान चेन्नई को लेकर प्रशंसक लगातार टीम के समीकरण को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या चेन्नई की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंच पाएगी?

यह भी पढ़ें: 4 मैच 717 रन: चेतेश्वर पुजारा की प्रचंड फॉर्म जारी, खेली तूफानी शतकीय पारी

बाकी बचे मुकाबलों में जीत जरूरी

अमर उजाला के लेख के अनुसार, आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई ने अब तक 10 मुकाबले खेले है और अभी टीम को चार मुकाबलों में भाग लेना है. टीम के अभी छह अंक हैं. यदि धोनी की टीम बाकि के मैच में जीत हासिल करती है.तो उसे आठ अंक और मिलेंगे. इस तरह चेन्नई के खाते में 14 मैच के बाद कुल 14 अंक हो जाएंगे. आईपीएल इतिहास में कई बार 14 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ें: CSK vs DC: चेन्नई ने दिल्ली को 117 रनों पर लपेटा, दर्ज की चौथीं जीत

नेट रनरेट में करना होगा सुधार

10 मुकाबलों में से 3 मैच में जीत हासिल करने के बावजूद टीम का नेट रनरेट निगेटिव में है. 10 मैचों के बाद टीम का नेट रनरेट -0.431 है. चेन्नई को बचे चार मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. यदि चार बार की चैंपियन टीम बचे चारों मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करती है. तो प्लेऑफ में जाने की उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी. आईपीएल इतिहास में कई बार 14 अंक हासिल करने वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं मुंबई इंडियंस आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: बैंगलोर ने दर्ज की सातवीं जीत, हैदराबाद को 67 रनों से हराया

दूसरी टीमों पर निर्भर धोनी की सेना

चेन्नई सुपर किंग्स को अपने मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी. चेन्नई से आगे कोलकाता नाइटराइडर्स के 10 मैचों में आठ अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के 10 मैचों में 10 और दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 10 अंक हैं. पंजाब किंग्स के 10 मैच में 10 अंक है. शीर्ष चार में काबिज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 11 मैचों में 12, राजस्थान रॉयल्स के 10 मैचों में 12, लखनऊ सुपरजाएंट्स के 10 मैचों में 14 और गुजरात टाइटंस के 11 मैचों में 16 अंक हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, इस गेंदबाज का तोडा रिकॉर्ड

चेन्नई को अब किस-किस के खिलाफ खेलना है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई की टीम को अभी चार मैच और खेलने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आठ मई को दिल्ली कैपिटल्स, 12 मई को मुंबई इंडियंस 15 मई को गुजरात टाइटंस और 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. चेन्नई आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस को इस बार मुंबई को हरा चुकी है. गुजरात टाइटंस से हार का बदला लेने का मौका होगा. दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन में पहली बार उतरेगी.

यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: 2 बाॅल रहते राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मैच, दर्ज की सातवीं जीत