आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहले ही मुंबई इंडियंस (MI) टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गया है. वहीं, बचे हुए मैच में मुंबई अपनी जीत दर्ज कर शर्मनाक स्थिति से बचना चाहता है. लेकिन इस बीच मुंबई को एक और बड़ा झटका लगा है. कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ऐलान ने बताया है कि, दिग्गज बल्लेबजा सूर्यकुमार यादव IPL 2022 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव चोट लगने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं, बीसीसीआई ने भी आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि, भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबजा सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः एमएस धोनी एक दिन दाने-दाने का हो जाएगा मोहताज, युवराज सिंह के पिता का बयान

यह भी पढ़ेंः IPL में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ किसके नाम, टॉप-5 में विराट कोहली नहीं

बीसीसीआई ने बताया, सूर्यकुमार यादव के बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट लगी है. इस वजह से मुंबई इंडियंस की ओर से वह आईपीएल 2022 के बचे हुए मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: क्या CSK अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है?

बताया जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में चोटिल हो गए थे. उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंद में 13 रन की पारी खेली थी. वहीं पारी में उन्होंने एक छक्का लगाया था.

सूर्यकुमार ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 8 मैच खेले और 43.29 की औसत से 303 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.