कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) में मंत्री वी सोमन्ना (V Somanna) के पास 23 अक्टूबर 2022, रविवार को एक महिला शिकायत लेकर आई. इस दौरान मंत्री ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री वी सोमन्ना का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना ने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें: UP NEET UG Counseling 2022: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन? जानें

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना चामराजनगर जिले के हंगाला गांव की है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मंत्री वीरन्ना सोमन्ना एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मंत्री लोगों को हक्कू पत्र (जमीन के पेपर) बांटने के लिए आए थे.

यह भी पढ़ें: ISRO का ‘बाहुबली’ रॉकेट 36 सैटेलाइट्स के साथ लॉन्च, देखें VIDEO

इस कार्यक्रम में भारी तादाद में लोग पहुंचे थे. मंत्री वीरन्ना सोमन्ना जमीन के कागज बांट ही रहे थे कि तभी भीड़ से एक महिला अपनी शिकायत लेकर उनके पास पहुंची. महिला को अपने पास आता देख मंत्री वीरन्ना सोमन्ना काफी नाराज हो गए. महिला जैसे ही उनके पैर पड़ने के लिए झुकी तो मंत्री ने महिला को थप्पड़ मार दिया.

हालांकि महिला ने दावा किया है कि मंत्री सोमन्ना ने उसे थप्पड़ नहीं मारा बल्कि उसे दिलासा दिया. महिला ने कहा कि ‘मैं गरीब परिवार से हूं. मैंने उनके पैरों पर गिरकर उनसे जमीन आवंटित करके मेरी मदद करने का अनुरोध किया तो उन्होंने मुझे सांत्वना दी. उन्होंने हमें जमीन दे दी है और वो 4 हजार रुपये भी लौटा दिए हैं जो हमने चुकाए थे.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Elections 2022: कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट

आपको मालूम हो कि ऐसा ही एक मामला सितंबर 2022 में महाराष्ट्र कमाठीपुरा में सामने आया था. उस समय राज ठाकरे की पार्टी मनसे के एक नेता ने महिला को बुरी तरह से पीटा था. मनसे नेता का नाम विनोद अरगिले था, जिसके बाद उन्होंने महिला से मारपीट मामले में माफी मांग ली थी.