उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में भड़की हिंसा के चार दिन बाद पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर अपमानजनक ट्वीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बीजेपी यूथ विंग के पदाधिकारी हर्षित श्रीवास्तव अपने आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मां ने PUBG खेलने से रोका तो 16 साल के बेटे ने मार दी गोली, मौत

कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय मीणा ने कहा, “जो भी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे.” नेता के ट्वीट को हटा दिया गया है. 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानपुर हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने एक स्थानीय बीजेपी नेता और 12 अन्य को गिरफ्तार किया है. जिससे कानपुर उपद्रव मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 51 हो गई है. करीब 10 और संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. 

बता दें कि कानपुर हिंसा के बाद यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 21 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. कानपुर जिलाधिकारी नेहा शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया है. उन्हें  स्थानीय निकाय का निदेशक बनाया गया है. उनके स्थान पर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विसाखा जी को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

गौरतलब है कि, शुक्रवार (3 जून) की नमाज के बाद कानपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क उठी थी. मुसलमानों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के हाल ही में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में बाजारों को बंद करने का आह्वान किया था. जिसके बाद दो समूहों के लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव किया. नूपुर शर्मा ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर न्यूज चैनल पर बहस के दौरान विवादस्पद टिप्पणी की थी.

यह भी पढ़ें: UP में योगी सरकार ने 21 IAS अफसरों का किया तबादला, बदले गए कानपुर के डीएम

कानपुर के परेड चौराहे पर जो बेकनगंज इलाका लगता है, वहां जुमे की नमाज के बाद बाजारों को बंद कराया जाने लगा. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर भी पथराव हुआ और स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसके बाद चमनगंज, साइकिल मार्केट, नवीन मार्केट, सीसामऊ, नई सड़क, नयागंज सहित कई बड़ी बाजारों को बंद कराया गया.

 यूपी पुलिस ने ऐसे 40 संदिग्ध लोगों की फोटो जारी की थी जिनपर शहर में दंगा फैलाने का आरोप हैं. यूपी पुलिस 40 संदिग्धों को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है जहां उन्होंने 40 संदिग्ध लोगों की फोटो जारी की है.

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा केस में कौन हैं 40 संदिग्ध, यूपी पुलिस ने जारी की फोटो