उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां की इसलिए गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि वो उसे ऑनलाइन वीडियो गेम PUBG खेलने से मना कर रही थीं. इस नाबालिग लड़के को वीडियो गेम खेलने की आदत थी. 

इसके बाद नाबालिग ने अपनी मां के शव को छिपा दिया और अपनी नौ साल की बहन के साथ दो दिन तक घर पर ही रहा. पुलिस ने कहा कि लड़के ने दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया. NDTV की खबर के मुताबिक, ये घटना रविवार सुबह की है. बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से घटना को अंजाम दिया. पिता कोलकाता में आर्मी अफसर के रूप में तैनात हैं.   

यह भी पढ़ें: हैदराबाद गैंगरेप मामला: BJP नेता पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप

पूर्वी लखनऊ के एडीसीपी कासिम आबिदी ने मंगलवार (7 जून) को बताया, “घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची.  जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि 16 वर्षीय बेटे ने ही अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी है. नाबालिग लड़के ने PUBG गेम खेलने से रोकने के चलते अपनी मां को गोली मारी.”  

पुलिस अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसे PUBG खेलने की लत थी और उसकी मां उसे खेलने से रोकती थीं. जिसके कारण उसने अपने पिता की पिस्तौल से घटना को अंजाम दिया. उसने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को अपराध किया.”

यह भी पढ़ें: राजस्थान: 5 रुपये का नींबू खरीदना चाहता था ग्राहक, दुकानदार ने मारी गोली

एडीसीपी ने आगे बताया कि लड़के ने “किसी इलेक्ट्रीशियन के बारे में एक नकली कहानी सुनाकर” जांच के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने लड़के को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.”

मार्च में इसी तरह की एक घटना में मुंबई के ठाणे के निवासी को तीन दोस्तों ने कथित तौर पर PUBG गेम खेलने के दौरान दुश्मनी को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया था. ठाणे शहर के वर्तक नगर निवासी मृतक साहिल जाधव को उसके दोस्तों प्रणव माली और दो अन्य नाबालिगों ने PUBG खेलने के दौरान लड़ाई के बाद चाकू मार दिया था. 

तीनों आरोपियों ने साहिल को 10 से अधिक बार चाकू मारा और पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में RTI एक्टिविस्ट की सरेआम गोली मार कर हत्या